टिहरी गढ़वाल
टिहरी: लांस नायक संतोष पैन्यूली को मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, जवान के नाम पर होगा गांव के स्कूल का नाम…
टिहरी: टिहरी के घनसाली में भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत से कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लांस नायक संतोष पैन्यूली को दून अस्पताल में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री ने लांस नायक के गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल निवाल गांव का नाम रखने तथा गांव में लांसनायक की याद में एक द्वार बनाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि जवान के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी। जवान ड्यूटी में लौटने के लिए अपने भाई साथ टिकट कराने देहरादून आया था। इस दौरान ही दोनों हादसे का शिकार हो गए। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मंत्री गणेश जोशी ने लांस नायक संतोष के पिता भागवत प्रसाद, माता भागेश्वरी देवी और भाई कैलाश पैन्यूली को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधवाई । साथ ही उन्होंने लांस नायक के मृत्यु के बाद औपचारिकताओं में हर संभव मदद कराने और लांस नायक संतोष पैन्यूली के नाम पर उनके गांव के स्कूल राजकीय हाईस्कूल निवाल गांव का नाम लांस नायक के नाम रखने की घोषणा की । इसके साथ ही गणेश जोशी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए लांस नायक के गांव में लांस नायक के सम्मान में एक द्वार बनाने की भी घोषणा की है।
गौरतलब है कि प्रेमनगर क्षेत्र के आईएमए और पंडितवाड़ी पुलिस चौकी के बीच 30 अक्टूबर की रात सड़क हादसे में लेह लद्दाख में तैनात लांस नायक संतोष प्रसाद पैन्यूली की मौत हो गई थी। संतोष अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर वापसी के लिए आईएसबीटी में टिकट बुक कराने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें संतोष और उनके मौसेरे भाई अभिषेक भट्ट की मौत हो गई थी। संतोष की अप्रेल में शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया को विदा कह गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
