टिहरी गढ़वाल
खेल महाकुंभ का घनसाली में शुभारंभ, पहले दिन बूढ़ाकेदार के प्रियांशु ने मारी बाजी…
टिहरी। शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग की पहल पर
घनसाली में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहीं हैं। इस महाकुंभ का शुभारंभ विकासखण्ड भिलंगना राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार में हुआ है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ मे पहले दिन अंडर 14 छात्र छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, गोला चक्का आदि खेलों में हिस्सा लिया है। जिसमें दौड़ में बूढाकेदार के प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आपको बता दें कि खेल महाकुंभ के पहले दिन बालकों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज बिनयखाल के प्रियांशु पुत्र दरमियान सिंह बिष्ट ग्राम तिसरियडा थाती बूढ़ाकेदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कोठियाडा के विकास नेगी ने द्वितीय तथा पडागली के अनूप भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं बालिका वर्ग में जाख से कुमारी स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की। वहीं दोणी से कंचन ने द्वितीय तथा कोठियाडा से आंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना जुयाल ने कहा कि सरकार एवं युवा कल्याण विभाग खेल द्वारा महाकुम्भ को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ई कल्चर यानी इलेक्ट्रॉनिक कल्चर से निकाल कर पी0 कल्चर यानि प्ले ग्राउंड कल्चर तक ले जाने की है। जिससे बच्चों के दिमागी विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल कूद में भी हिस्सा लेना चाहिए जिससे बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें