टिहरी गढ़वाल
घनसाली: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडवाल ने किया रामलीला मंचन का उद्घाटन, दिया ये संदेश…
घनसाली : टिहरी के घनसाली में चमियाला गांव में रामलीला मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बालगंगा समिति द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडवाल ने शिरकत की और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान समिति द्वारा सोहल लाल खंडवाल का सत्कार, सम्मान और स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के आयोजकों, पदाधिकारियों का एवं उपस्थित जनता का हृदय से आभार प्रकट किया।
आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला उपाध्यक्ष खंडवाल ने कहा कि श्री भगवान राम हमारी लोक संस्कृति के मूल स्रोत रहे हैं उनके द्वारा हमारे जीवन में कई महान प्रेरणा मिलती है राम हर एक इंसान में वास करता है और आज भी हमारे जन जन पुरुषोत्तम राम का गुणगान अपने दिलों से करते हैं इस प्रकार की हमारी वैदिक और दैविक लोक संस्कृति को जो लोग जीवित रखते हैं उनके लिए हृदय से उन्होंने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एक सेवक की तरह इस विधानसभा में कार्य कर रहा हूं जिस तरह पुरुषोत्तम राम ने अपनी प्रजा की सेवा की प्रजा के सुख दुख में अपने को संजीव पाया इसी प्रकार मै भी क्षेत्रीय जनता का सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा से आशीर्वाद एवं स्नेह प्यार एवं सेवा करने का अवसर मिला तो आगामी अगले साल रामलीला इसी स्थान पर भव्य रूप में मनाई जाएगी उन्होंने मंदिर समिति के आयोजकों, पदाधिकारियों का एवं उपस्थित जनता का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केसर सिंह, संस्थापक एस रतूड़ी, एवं घनसाली विधानसभा के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह राणा सहित कई लोग उपस्थित रहें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें