टिहरी गढ़वाल
टिहरी को सीएम धामी ने दी कई बड़ी सौगात, श्री सेमनागराजा मेला राज्य स्तरीय मेला घोषित…
टिहरी: उत्तराखंड के युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी आज (शुक्रवार) टिहरी गढ़वाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने प्रतापनगर के गड़वागीसौड़ मैदान में सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला और जात्रा सेममुखेम में शिरकत करते हुए श्री सेमनागराजा के त्रिवार्षिक मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित किया है। साथ ही इस दौरान सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों को कई विकास योजनाओं की सौगत भी दी।
बता दें कि सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सेवक का पदभार संभालने के बाद उन्होंने राज्य के हित और जनहित में कई अहम फैसले लिए हैं. राज्य का वित्तीय आंकलन करने के बाद ही राज्य हित व जनहित में निर्णय लिये जाते हैं और घोषणाएं की जाती है। इस दौरान उन्होंने मड़वागीसौड़ से सेम नागराजा मन्दिर तक रास्ते में टिनशेड का निर्माण, राइका गरवाण गांव के अधूरे भवन निर्माण हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने, ग्राम सभा पडिया में मिनी स्टेडियम का अवशेष कार्य पूर्ण कराये जाने, डोबरा-चांठी पुल से लम्बगांव तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किये जाने की घोषणा की।
सीएम धामी ने इसके साथ ही जाख से डोबरा पुल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण किये जाने, माजफ इण्टर कॉलेज को प्रान्तीयकरण किये जाने की प्रक्रिया में शामिल करने सेम-मुखेम जाने वाले मार्ग का निर्माण किये जाने. ओणेश्वर महादेव में पर्यटन विभाग का अतिथि गृह बनाये जाने, लम्बगांव- रैका-दिन्याली मोटर मार्ग का निर्माण किये जाने लम्बगांव से जाखणी गांव 6 किमी मोटरमार्ग का निर्माण एवं लम्बगांव में सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने की भी घोषणा की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें