टिहरी गढ़वाल
टिहरीः 24 वर्षीय शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, परिवार-गांव में मचा है कोहराम…
टिहरीः उत्तराखंड वीरभूमि का एक लाल देशरक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जवान की शहादत से टिहरी में शोक की लहर है। बेटे के आने का इंतजार कर रही मां के सामने अब बेटे का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचने वाला है। टिहरी जिले के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) निवासी सेना के पैराटू्रपर 24 वर्षीय शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को जौलीग्रांट देहरादून लाया गया। आज पार्थिव शरीर एम्स ऋषिकेश में रहेगा और मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के गांव में जवान की शहादत से कोहराम मचा हुआ है। परिजन अपने बेटे को याद कर रो रहे है।
बता दें कि गौतम वर्ष 2018 में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में भर्ती हुए थे।वह रमेश लाल और रूपा देवी के सबसे छोटे पुुत्र है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। जिसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे। इन दिनों वह नगालैंड ड्यूटी पर थे। नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को सैन्य बलों की फायरिंग में 13 लोगों की मौत के बाद रविवार को भी तनाव चरम पर रहा। इस दौरान गौतम की शहादत की खबर आई। गौतम अविवाहित थे। वह अक्तूबर मेें एक माह की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। गौतम लगभग हर दो दिन के अंतराल में घर में फोन करके माता-पिता व परिजनों का हाल जानते थे। शुक्रवार को भी उनका फोन आया था। उन्होंने जनवरी में घर आने की बात की थी। बेटे का इंतजार कर रही मां को जैसे ही बेटे की शहादत की खबर मिली वह बेसुध हो गई। परिवार, गांव सहित प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें