टिहरी गढ़वाल
राजनीति: टिहरी में पूर्व MLA ओम गोपाल रावत ने ठोकी ताल, बोले- BJP टिकट दे या ना दे लड़ेंगे चुनाव…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर सोच विचार कर रही हैं। इसी बीच टिहरी की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी उनको टिकट दे या न दे, वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने ये घोषणा एक कार्यक्रम के दौरान की है। वहीं अब माना जा रहा है कि ओम गोपाल रावत के इस एलान के बाद वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत रविवार को नरेंद्रनगर विधानसभा सीट के गजा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद किया। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि अगर भारतीय जनता पार्टी से इस बार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलता, तो क्या वह चुनाव लड़ें या नहीं? इस पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक सुर में ओम गोपाल रावत का हर परिस्थिति में साथ देने की हुंकार भर दी। लोगों से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए उन्हें टिकट जरूर देगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से बीजेपी उनको टिकट नहीं भी देती है तो फिर भी वह चुनाव लड़ेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
