टिहरी गढ़वाल
सौगात: टिहरी दौरे पर सीएम धामी, घनसाली को दी करोड़ो की कई विकास योजनाओं की सौगात…
टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने टिहरी के दौरे पर हैं। सीएम धामी अपने दौरे के तहत घनसाली विधानसभा क्षेत्र के चमियाला पहुंचे। इस दौरान सीएम ने घनसाली विधानसभा में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर कई विकास योजनाओं की सौगात दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम धामी ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ 38 लाख लागत की कुल सात योजनाओं का लोकार्पण और 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की छह, जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है। शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग की 15, ग्रामीण निर्माण विभाग की चार, जबकि जल संस्थान और जल निगम की एक-एक योजना शामिल है।
आपको बता दें कि सुबह हाथ में प्लास्टर चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी दौरे के लिए निकल गए। सीएम अपने दौरे के तहत घनसाली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद चमियाला में सीएम धामी ने इलाके के लोगों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी है। टिहरी के कार्यक्रम के बाद सीएम धामी चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
