टिहरी गढ़वाल
टिहरी: सीएम धामी से मिलने जा रहे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को पुलिस ने रोका, आर्य ने लगाए ये आरोप…
टिहरी: उत्तराखंड में सीएम धामी आज टिहरी दौरे पर रहे। इस दौरान घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने सीएम धामी से मिलने नही दिया गया। बताया जा रहा है कि वह मूलभूत सुविधाओं को लेकर 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम को सौंपने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही आर्य को पुलिस दल ने आगे नहीं जाने दिया। जिसपर उन्होंने रोष व्यक्त किया है। पूर्व विधायक आर्य ने कहा कि पूर्व प्रतिनिधि की आवाज दबाने की लोकतांत्रिक भाजपा सरकार की यह कोशिश निंदनीय है।
भीमलाल आर्य ने कहा कि मैं ज्ञापन के जरिये घनसाली को जिला बनाने, टिहरी बांध के ऊपर रात में भी आवाजाही की अनुमति देने और घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र ओबीसी में शामिल करने आदि 18 मांगों का निवेदन मुख्यमंत्री को देने जा रहा था। अपने कार्यकाल की अनेक स्वीकृति योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहते थे। पूर्व विधायक ने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार में घनसाली के “सुस्त” पहिये के कारण क्षेत्र का विकास थम गया है और वर्तमान विधायक मेरे कार्यकाल की स्वीकृति योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतार पाए हैं। उन्होंने कहा कि कि आज जनता को सीएम से बड़ी घोषणा का इंतजार था, लेकिन स्थानीय विधायक कोई भी बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री जी से नहीं करा सके। मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी बड़ी घोषणा नहीं होने से दूर दूर से आये लोगों को निराशा हाथ लगी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
