उत्तर प्रदेश
नेताओं का दलबदल: पाला बदलने की भगदड़, योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा…
लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नेताओं के पाला बदलने के लिए भगदड़ मची हुई है। मंगलवार को इसकी शुरुआत हुई थी। योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। सहारनपुर के कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं बुधवार दोपहर को सपा हरिओम यादव, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलए धर्मपाल सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया।
वहीं दोपहर करीब 3 बजे योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भाजपा छोड़ दी । दारा सिंह चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
बता दें कि दारा सिंह चौहान बसपा और सपा में रह चुके हैं। सबसे पहले बीएसपी से एमएलसी रहे, फिर राज्यसभा गए। बाद में बीएसपी छोड़ सपा में आए और घोसी सीट से सांसद बन गए। साल 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वो 2017 में बीजेपी में आए और मऊ जिले की मधुबन सीट से विधायक बन मंत्री बने। दारा सिंह चौहान 1996 में राज्य सभा सासंद रहे। वे दो टर्म राज्यसभा में भी रहे. साल 2009 में घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी से सांसद बने। इसके बाद साल 2015 में बीएसपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किए। साल 2017 में बीजेपी सरकार में मंत्री बने।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
