टिहरी गढ़वाल
राजनीतिः टिहरी बनी सस्पेंस सीट, जानिए BJP और कांग्रेस ने क्यों नहीं खोले पत्ते…?
टिहरीः उत्तराखंड में सियासी सरगर्मियां तेज है। प्रत्याशियों की घोषणा करने में बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों के पसीने छूट रहे है। जहां बीजेपी की दूसरी लिस्ट का इंतजार है तो वहीं कांग्रेस ने भी अभी 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इन सीटों में टिहरी भी शामिल है । टिहरी सबसे ज्यादा सस्पेंस सीट बनी हुई है। जहां किशोर उपाध्याय का नाम आने मात्र से ही विरोध के स्वर उठने लगे है। ऐसे में बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस भी दो सीटों के लिए प्रत्याशियों के बारे में मंथन करने पर मजबूर है। इस सीट के सियासी समीकरण क्या कुछ इशारे दे रहे हैं, जानिए।
राजनीतिक जानकारों की माने तो बीजेपी के सिटिंग विधायक टिकट नहीं मिलने पर अपनी अपनी सीट पर पार्टी के लिए समीकरण बिगाड़ सकते थे। यानी साफ तौर पर बगावत और भितरघात का खतरा था। कहा जा रहा है कि सिटिंग विधायकों के लिए फिर से जीत दर्ज कराना और दावेदारों को भी साथ में लाना किसी चुनौती से कम नहीं है। इधर, कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का फायदा कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को सभी पदों से हटा दिया था और तभी से चर्चा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को किशोर उपाध्याय के फाइनल कदम का इंतज़ार है। इधर, कुछ खबरें ये भी हैं कि किशोर को कांग्रेस से टिकट की आस अब भी बनी हुई है। टिहरी सीट से दो बार विधायक रह चुके किशोर के रुख पर ही दोनों पार्टियां यहां से टिकट तय करने की रणनीति बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी ने नरेन्द्रनगर सीट पर पार्टी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर विश्वास जताया, जबकि पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत यहां से प्रबल दावेदार थे। प्रतापनगर सीट पर विजय सिंह पंवार को टिकट मिला जबकि बीजेपी में शामिल होने वाले राजेश्वर पैन्यूली दावेदार थे। धनौल्टी सीट पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा व पूर्व विधायक महावीर रांगड़ की दावेदारी को दरकिनार कर पार्टी ने निर्दलीय विधायक रहे प्रीतम पंवार को ही मैदान में उतारा। देवप्रयाग सीट पर पार्टी ने युवा चेहरे विनोद कंडारी तो सुरक्षित घनसाली सीट पर दर्शन लाल और सोहन लाल खंडेलवाल के बजाय सिटिंग विधायक शक्तिलाल शाह पर भरोसा जताया। टिहरी सीट पर अब भी संस्पेंस बरकरार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें