टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में आज 10 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, जानिए किसने किस सीट से भरा पर्चा…
टिहरीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का प्रक्रिया चल रही है। टिहरी जिले की अलग-अलग सीटों के लिए मंगलवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें घनसाली सीट से भाजपा के बागी दर्शन लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। प्रतापनगर से पंकज व्यास और घनसाली से शूरवीर लाल ने निर्दलीय पर्चा भरा।
बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के तीन प्रत्याशियों पुष्पा रावत ने नरेंद्रनगर और अमरेंद्र बिष्ट ने धनोल्टी नामांकन भरा। प्रतापनगर से भाजपा प्रत्याशी विजय पंवार और धनोल्टी से प्रीतम पंवार ने नामांकन किया। नरेंद्रनगर सीट के लिए यूकेडी प्रत्याशी सरदार सिंह पुंडीर और घनसाली से कमल दास ने नामांकन करवाया। तो वहीं धनोल्टी से उजपा प्रत्याशी जय नारायण ने नामांकन करवाया।
वहीं सोमवार को 6 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था। टिहरी के 6 सीटों पर अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा चुके हैं। वहीं आज बीजेपी के तीन बड़े नेताओं ने अपना नामांकन किया है। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चंद्रा पंत ने नामांकन किया। वहीं श्रीनगर विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया नामांकन किया। रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने पर्चा दाखिल किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
