टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड कांग्रेस ने टिहरी सीट पर प्रत्याशी का किया ऐलान, जानिए किस नेता को मिला मौका…
देहरादून: उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी शामिल करने के कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। वहीं, धन सिंह नेगी के कांग्रेस ज्वॉइन करते हुए पार्टी ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। टिहरी की हॉट सीट पर अब नेगी और उपाध्याय के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनो नेताओं की टक्कर चुनाव को दिलचस्प बना रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस ने टिहरी सीट पर लंबे इंतजार के बाद प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने सस्पेंस रखा हुआ था। अब कांग्रेस ने आज पार्टी में शामिल हुए धन सिंह नेगी को टिहरी से टिकट दे दिया है। कांग्रेस में शामिल होते ही धन सिंह नेगी ने बीजेपी पर आरोप की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि टिहरी विधानसभा का टिकट बीजेपी ने 10 करोड़ में बेचा है। धन सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि पार्टी से करोड़ों रुपए में टिकट लिया जा रहा है। वह अब ऐसी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।
तो वहीं दूसरी ओर आज ही कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और उनका टिकट फाइनल माना जा रहा है। किशोर उपाध्याय को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है। ऐसे में टिहरी से बीजेपी किशोर उपाध्याय को मैदान में उतार रही है। जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें