उत्तर प्रदेश
Big News: ट्रक और बरातियों से भरी बस में भीषण टक्कर, दूल्हा समेत तीन लोगों की मौत, खुशियों में पसरा मातम…
कानपुरः दुल्हन बारात के इंतजार में बैठी हो और रास्ते से दुल्हे की मौत की खबर आए तो आप सोच सकते है कैसा माहौल होगा। ऐसा ही मंजर इस वक्त देखने को मिला जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बारात लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ट्रक से टकरा गई। हादसा आज सुबह हुआ है। हादसे में दूल्हा और उसके पिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 3:45 बजे बरातियों को दिल्ली से अयोध्या लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस में सभी बराती सवार थे। बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर अयोध्या जा रही थी। जैसे ही बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के पास पहुंची उसी समय ड्राइवर को झपकी आ गई और बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।टकराने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें दूल्हा के पिता रामबचन व भाई रवि व लोनी गाजियाबाद निवासी बृजेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
बस में सवार अन्य बाराती रामकुमार, संजीव, सुनील कुन्नी ठाकुर, विनोद, पंकज व रामदेव समेत तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बस में लगभग 36 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस की सूचना पर अन्य परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। घटना की सूचना पर शादी वाले घर में कोहराम के साथ मातम छा गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें