टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में ट्रक और कार में भरी मिली लाखों रूपए की अवैध शराब, चुनाव में आई थी बंटने…
टिहरीः उत्तराखंड में चार संहिता लागू है। ऐसे में पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है। चुनाव के लिहाज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी गढ़वाल अंतर्गत फकोट में एक प्लाट में खड़े ट्रक से अंग्रेजी शराब की करीब 100 पेटी बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बाटने के लिए लाया गया था। टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आचार संहिता के बाद से 176 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 पेटी अवैध देसी शराब व 54 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलाकर कुल 12,56,791 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस को फकोट क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद नरेंद्रनगर पुलिस की मदद से शराब की तलाश शुरू कर दी। देररात को फकोट स्थित एक प्लाट में एक ट्रक खड़ा मिला। जिसकी तलाशी में शराब लदी मिली। ट्रक के अंदर एक व्यक्ति मिला। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ट्रक में कुल 100 पेटियां शराब लदी थी। हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम भी मामले पर नजर रखे हैं। बताया जा रहा है इस शराब का उपयोग विधानसभा चुनाव में हो सकता है।
वहीं दूसरी और रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक सेंट्रो कार से शराब तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी की पहचान अमित प्रताप निवासी रायवाला,देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सेंट्रो कार को सीज कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
