टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, धनीलाल शाह की जीत के साथ घनसाली होगा OBC क्षेत्र घोषित…
टिहरीः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर टिहरी की घनसाली विधानसभा सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है। सबसे निर्धन प्रत्याशी धनीलाल शाह क्षेत्र में छाए हुए है। कांग्रेस के बड़े नेताओं का साथ भी उन्हें मिल रहा है। आज कांग्रेस के प्रीतम सिंह जनसभा को संबोधित करने घनसाली पहुंचे। यहां चमियाला में कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि धनीलाल शाह और कांग्रेस की जीत के बाद घनसाली विधानसभा को ओबीसी क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। सबने सिर्फ घनसाली को ओबीसी का लाभ दिलाने की बात की है। लेकिन वह बादा करते है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार ने घनसाली ओबीसी का लाभ ले सकेगा। उन्होंने वादा किया 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। घनसाली विधानसभा के मतदाता धनीलाल को विजय बनाकर भेजें और क्षेत्र के विकास में मजबूत आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान छू रही है कांग्रेस की सरकार आएगी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे गौरा देवी कन्या धन योजना लागू होगी 4 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे।
घनसाली विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं आईटीआई पॉलिटेक्निक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करेंगे । वहीं धनीलाल शाह ने कहा एक बार घनसाली की महान जनता को इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद देना चाहिए। मैंने विगत 40 वर्षों से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है। वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा आज पूरी जनपद में 65000 बेरोजगार नौजवान घर में उदास बैठा है कांग्रेस की सरकार आएगी। बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें