दिल्ली
राहत: ट्रेनों में यात्रियों के लिए 14 फरवरी से फिर शुरू होगी भोजन सेवा, कोविड काल से थी बंद…
दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेन में यात्रियों को गरमा-गरम भोजन फिर से मिलना शुरू हो जाएगा। काफी समय से ट्रेनों में भोजन शुरू करने को लेकर मांग की जा रही थी। आखिरकार अब भारतीय रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही ट्रेन में सफर के दौरान यात्री पके हुए भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि 14 फरवरी से आईआरटीसी सभी ट्रेनों में यात्रियों को खाना मुहैया कराएगी।
कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की मिलने वाली यह सुविधा अस्थाई रूप से बंद कर दी थी। अब जब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो रेलवे ने यह सुविधा फिर शुरू करने का फैसला लिया है। यह सुविधा सोमवार से पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। हालांकि इससे पहले भी आईआरटीसी ने कई ट्रेनों में यह सुविधा प्रदान कर दी है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि 14 फरवरी से आईआरसीटीसी सभी ट्रेनों में यात्रियों को खाना मुहैया कराएगी। यात्रियों की जरूरत और कोविड-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के चलते ट्रेनों में खाना देने की सुविधा फिर शुरू करने का फैसला किया है।
यह सेवाएं लगभग 428 ट्रेनों में पके हुए भोजन के रूप में बहाल की जा चुकी हैं। प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्दी, दुरंतो) में पका हुआ भोजन पहले ही 21 दिसंबर को बहाल कर दिया गया था। पके हुए भोजन की सुविधा को बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि 23 मार्च 2020 को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सुरक्षा उपाय के रूप में खानपान सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…




















Subscribe Our channel








