टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में ग्रामीण को गुलदार ने उतारा मौत के घाट, गम में डूबे गांववालों मतदान से किया इंकार…
टिहरीः उत्तराखंड में जहां एक ओर पांचवी विधानसभा का मतदान जारी है। वहीं बड़ी खबर टिहरी से आ रही है। यहां टिहरी के गजा ब्लॉक समीप पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। गांव के बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। मतदान बहिष्कार की सूचना पर डीएम ग्रामीण को मनाने पहुंची हैं।
आपको बता दें कि घटना गजा गांव की है। यहां गांव में करीब 200 मतदाता हैं। जिन्होंने मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीण की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी पड़ोस के गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था। ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से कई बार शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रशासन अगर तभी कार्रवाई करता तो आज गुलदार गांव के राजेंद्र सिंह को अपना निवाला नहीं बनाता। फिलहाल मौके पर टिहरी जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव पहुंच गई हैं और मनाने की कोशिश कर रही हैं।
वहीं पिथौरागढ़ जिले के कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है। खास तौर पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है। गंगोलीहाट विधानसभा के हिपा गांव और चामाचौड़ के ग्रामीण जहां मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं, वहीं धारचूला विधानसभा सीट के कनार गांव के ग्रामीण भी शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं। कनार के लोग लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे हैं। मगर आज तक कोई सुनवाई न होने से ग्रामीण नाराज हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें