टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, खेत में काम कर रही महिला पर किया हमला, क्षेत्र में दहशत…
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली से गुलदार की धमक से दहशत का माहौल बना गुआ है। यहां आज (बुधवार) सुबह प्रखंड भिलंगना के ग्राम सभा चौरड़ी आगर में बुजुर्ग महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया । गुलदार के हमले में महिला गंभीर घायल हो गई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड को रात्रि गश्त करने के आदेश दे दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आजकल बस्तियों के समीप गुलदार लगातार क्षेत्र में आए दिन देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो चुका है। आज सुबह प्रातः 7:00 बजे के करीब सुलोचना देवी पत्नी कुंवर सिंह रावत ग्राम आगर थाती बूढ़ा केदार घर के पास ही खेत में काम करने गई घात लगाए हुए गुलदार ने हमला कर दिया महिला के द्वारा चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा शोर शराबा मचाया गया जिसे गुलदार भागने को मजबूर हो गया महिला बुरी तरह घायल हो चुकी है आनन-फानन में घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र थाती बूढ़ा केदार भर्ती करवाया गया।
वहीं ग्रामीण जयदीप सिंह रावत ने बताया है कि एक हफ्ते से लगातार गुलदार गांव के आसपास देखा जा रहा है। जबकि चार-पांच दिन पहले ही भरत सिंह चौहान ग्राम आगर के गौशाला में ही दिन दहाड़े इसी गुलदार ने एक बछड़े को घायल कर दिया था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर यह बछड़ा गुलदार के चंगुल से बच गया था। वहीं रेंजर बालगंगा रेंज प्रदीप चौहान के द्वारा फॉरेस्ट गार्ड को रात्रि गश्त करने के आदेश दे दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
