टिहरी गढ़वाल
टिहरी: एक पल में मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, दो घायल…
टिहरीः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी में शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई है। शादी का सामान लेकर जा रहा वाहन गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर घायल हो गए है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। जहां शादी की खुशियां थी वहां अब मातम पसरा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देर रात जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगी से ग्राम कण्डी सहायक कच्चा मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन विकासनगर देहरादून से बेल गांव की तरफ आ रहा था। वाहन में शादी का सामान लदा था। लेकिन बेल गांव से कुछ दूरी पहले ही यूटीलिटी के ब्रेकफेल हो गए और वह गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही थत्यूड़ थाना पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान गोविंद सिंह खत्री पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह खत्री निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 48 वर्ष, राजेश पुत्र सरफ सिंह निवासी ग्राम सड़ब पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष, कुंवर सिंह पुत्र देह सिंह निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 68 वर्ष के रुप में हुई है। वहीं घायलों की शिनाख्त बलवीर सिंह रावत , मनोज राणा निवासी टिहरी के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
