टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, किडनैप हुई नाबालिग किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार…
टिहरीः उत्तराखंड की टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कांडीखाल क्षेत्र से लापता किशोरी को एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि किशोरी घर से परिक्षा देने निकली थी और रास्ते से गायब हो गई थी। लंबी खोजबीन के बाद पुलिस ने किशोरी को उत्तरकाशी से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी युवक को हिरासत में लेकर 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा नायब तहसीलदार कंडीसौड़ को अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के दिनांक 31-03-2022 को परीक्षा हेतु इंटर कॉलेज मेंडखाल में जाने परंतु परीक्षा केंद्र में नहीं पहुँचने तथा गुम हो जाने की शिकायत की थी। मामले में राजस्व क्षेत्र कांडीखाल में मु0 अ0सं0:- 01/ 2022 धारा 363/366 A IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर किशोरी की तालाश शुरू कर दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए S.S.P टिहरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में नाबालिग की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी व मोबाइल सर्विलांस की मदद से गुमशुदा/अपहृता को ग्राम रस्टडी, जनपद उत्तरकाशी से अभियुक्त सुरजीत शाह पुत्र मदनलाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम दडमली, पोस्ट कटखेट, तहसील कंडीसौड, टिहरी गढ़वाल के कब्जे से बरामद करते हुए अभियुक्त सुरजीत शाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने अभियुक्त को 14 दिन की कस्टडी में जिला कारागार टिहरी निरुद्ध किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें