टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: टिहरी में अभी-अभी कार दुर्घटनाग्रस्त, शादी में जा रहे पति-पत्नी गंभीर घायल, मची चीख-पुकार…
टिहरीः पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी में रोज दर्दनाक हादसों की खबर आ रही है। आज (शुक्रवार) दर्दनाक हादसा कीर्तिनगर में हो गया है। यहां शादी समारोह में जा रहे दंपत्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच-58 पर हुआ है। हादसे में पति पत्नी गंंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा लछमोली के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति अपनी कार से देहरादून से चमोली के नारायणबगड़ शादी समारोह में जा रहे थे। तभी उनकी कार कीर्तिनगर के लछमोली के पास अनियंत्रित हो गई। जिससे कार नाले में जा गिरी। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के जरिए बेस अस्पताल श्रीनगर (श्रीकोट) पहुंचाया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों की पहचान देहरादून के बालावाला निवासी प्रहलाद कोठारी (उम्र 46 वर्ष) और उनकी पत्नी प्रमिला कोठारी के रुप में हुई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी किर्तिनगर में दर्दनाक हादसे की खबर आई थी। यहां बीते गुरूवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन ट्रक के पीछे ही फंस गया। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं घायलों की पहचान देहरादून निवासी मोनू, फिरोज और रसीद के रूप में हुई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



