टिहरी गढ़वाल
बड़ी खबरः टिहरी के युवक ने की अफीम की खेती, पुलिस ने ऐसे की नष्ट, आरोपी फरार…
टिहरी: उत्तराखंड में नशे के सौदागर जाल फैला रहे है। पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम में कड़े कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में टिहरी पुलिस ने जिले में हो रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि थत्यूड़ थाना क्षेत्र के मूंगलोड़ी गांव में एक युवक अफीम की खेती कर रहा था। पुलिस ने गांव पहुंच कर अफीम की फसल को नष्ट किया है। साथ ही खेत मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थत्यूड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मूंगलोड़ी गांव में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना पर एक्शन लेते हुए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने टीम गठन कर अफीम की खेती नष्ट करने के निर्देश दिए। निर्देश पर पुलिस टीम ने नागटिब्बा ट्रेकिंग मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी पर पहुंच मूंगलोड़ी गांव में 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खड़ी अफीम की फसल को नष्ट किया।
बताया जा रहा है कि ये खेती मूंगलोड़ी के ही सीताराम पुत्र उत्तम सिंह द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने खेत के मालिक सीताराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, सीताराम फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। नष्ट की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए आंकी गई है। इस कामयाबी पर टिहरी एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें