टिहरी गढ़वाल
Big News: टिहरी में गहरी खाई में गिरे नवविवाहित पति-पत्नी, एक माह पहले हुई थी शादी…
टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां प्रतापनगर के दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित पति-पत्नी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए है। एक माह पहले ही दंपति की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी पैदल जा रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से युवती खाई में जा गिरी। पति ने भी पत्नी को बचाने के लिए खाई में छलांग लगा दी। हादसे में दंपति की हालात नाजुक बनी हुई है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहन लाल, गुना देवी की पिछले माह ही शादी हुई थी। मोहनलाल दिचलि गाँव का निवासी है। और उसकी ससुराल सिलारी गांव में है। मोहनलल अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल सिलारी आया था और रविवार को दोनों वापस अपने गाँव जा रहे थे। गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर उन्हें लेने को बुलाया। और दोनों पति- पत्नि पैदल ही चल दिए। घर से कुछ ही दूर जाने पर अचानक गुना देवी का पैर फिसला गया। उसे बचाने के चक्कर में मोहनलाल भी गहरी खाई में गिर गए।
घटना का पता उस वक्त चला जब दोस्त उनको लेने आया और उसने रास्ते में पूछा कि यहां से दो लोग भी गए तो लोगों ने कहा कि हां यहां से दो लोग गए लेकिन दोस्त ने कहा कि वे उस तरफ नहीं गए। तब कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो रास्ते में उनका बैग मिला। जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई में ढूंढने का काम किया। जहां दोनों ही बेहोशी की हालत में मिले। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने उन्हें 108 की मदद से PHC हेल्थ सेंटर पहुंचाया। जहां फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
