टिहरी गढ़वाल
आरोप: मुनिकीरेती में अवैध पार्किंग के खिलाफ आंदोलन वाले आशीष को जान का ख़तरा…
टिहरी। नरेंद्रनगर तहसील में बीते दिनों मुनिकीरेती खरास्रोत पार्किंग में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर स्थानीय निवासी आशीष गौड़ ने पार्किंग ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। यही नही इस बाबत उन्होंने पार्किंग स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना भी दिया।
धरने का संज्ञान लेते हुए मौके पर नरेंद्रनगर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आशीष गौड़ को लिखित आश्वासन देते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद गौड़ द्वारा धरने को समाप्त कर दिया गया। आज आशीष गौड़ ने बताया कि उक्त विषय पर वह मौके पर पहुंचे तो हालात वही नजर आए,पर्यटकों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने के उन्होंने अभी भी फिर से आरोप लगाए हैं।
यही नही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पार्किंग स्थल पर उन्हें डरा धमकाकर वहां से खदेड़ा गया है। जिससे वह अपनी जान को असुरक्षित समझ रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भी लिखा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया
सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
