टिहरी गढ़वाल
आरोप: मुनिकीरेती में अवैध पार्किंग के खिलाफ आंदोलन वाले आशीष को जान का ख़तरा…
टिहरी। नरेंद्रनगर तहसील में बीते दिनों मुनिकीरेती खरास्रोत पार्किंग में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर स्थानीय निवासी आशीष गौड़ ने पार्किंग ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। यही नही इस बाबत उन्होंने पार्किंग स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना भी दिया।
धरने का संज्ञान लेते हुए मौके पर नरेंद्रनगर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आशीष गौड़ को लिखित आश्वासन देते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद गौड़ द्वारा धरने को समाप्त कर दिया गया। आज आशीष गौड़ ने बताया कि उक्त विषय पर वह मौके पर पहुंचे तो हालात वही नजर आए,पर्यटकों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने के उन्होंने अभी भी फिर से आरोप लगाए हैं।
यही नही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पार्किंग स्थल पर उन्हें डरा धमकाकर वहां से खदेड़ा गया है। जिससे वह अपनी जान को असुरक्षित समझ रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भी लिखा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें