टिहरी गढ़वाल
Big Breaking: अभी-अभी टिहरी में यात्रियों से भरे वाहन पर गिरा बोल्डर, उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार…
टिहरी: बारिश शुरू होते ही पहाड़ से आफत बरसने लगी। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच बोलेरो वाहन पर बोल्डर आ गिरा। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा ऋषिकेश चंबा
के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर हुआ है। यहां सड़क से गुज़र रहे बोलेरो वाहन पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों की पहचान वाहन चालक प्यार सिंह व संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
