टिहरी गढ़वाल
बधाईः टिहरी के सपूत कृष्ण चंद बगियाल का NDA में चयन, अफसर बन करेंगे देश सेवा…
टिहरीः उत्तराखंड के युवा सेना में जाकर देश सेवा कर रहे है। इसी कड़ी में टिहरी के कृष्ण चंद बगियाल का नाम जुड़ गया है। प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के बागी गांव निवासी कृष्ण चंद बगियाल का एनडीए (नेशनल डिफेंस अकडमी) में चयन हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कृष्ण चंद बगियाल ने बीते नवम्बर माह में एनडीए में की परीक्षा दी थी । जिसमें उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 183 वीं रैंक हासिल हुई है। अब वह ट्रेनिंग के बाद अफसर बन देश की सेवा करेंगे। बताया जा रहा है कि कृष्ण चंद की प्रारम्भिक शिक्षा लंबगांव , माध्यमिक शिक्षा डीबीएस ऋषिकेश में हुई है। वर्तमान में पीजी कॉलेज ऋषिकेश से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं ।
बताया जा रहा है कि कृष्ण के पिता गिरीश चंद बगियाल जीजीआईसी लंबगांव में गणित के अध्यापक है। कृष्ण के चयन पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। एक छोटे से गांव से निकल अफसर बनने का सफर मिसाल पेश करते है। कृष्ण ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से गांव की नई पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें