टिहरी गढ़वाल
Tehri News: टिहरी DM सौरभ गहरवार पेश कर रहे मिसाल, अस्पताल में भी दें रहे सेवा…
Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी में पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी में जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार मिसाल पेश कर रहे है। पूरा सप्ताह काम करने के बाद रविवार को वह अपनी छुट्टी जनता की सेवा कर बिता रहे है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच टिहरी डीएम जिले की कमान संभालने के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार पद संभालते ही एक्शन मोड में है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना अपनी प्राथमिकता बताया है। पहले अचानक अस्पताल पहुंच उन्होंने जहां स्वास्थ्य सेवाओं का निरिक्षण कर मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया तो वहीं अब वह हर रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर इलाज कर रहे है।
डीएम सौरभ गहरवार रविवार को कोई प्रशानिक काम नहीं होने पर जनता की सेवा करने जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंच गए। यहां उन्होंने 22 मरीजो का अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन किया। उनका कहना है कि अगर आगे भी उन्हें समय मिलता रहेगा तो उनकी कोशिश रहेगी कि वह प्रत्येक रविवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में बैठकर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें