टिहरी गढ़वाल
आरोप: घनसाली बस अड्डे पर निर्माण, अधिकारी, ठेकेदार, सब बदनाम, लगे आरोप…
टिहरी। घनसाली बस अड्डे पर निर्माण कार्य बदनामी की भेंट चढ़ गया है। आलम यह है कि स्थानीय व्यापारियों ने मुख्य बाजार घनसाली में मंड्डी परिषद के द्वारा मनमाने ढंग से किये जा रहे बस अड्डे निर्माण को लेकर बाजार में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता अजय कुमार का घेराव कर लोनिवि की सड़क की ओर जबरन बनाई जा रही बांड्री वाल को हटाने की मांग की है, साथ ही बस अड्डे पर दो मुख्य द्वारा बनाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है।
प्रखंड के मुख्य बाजार घनसाली में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जनता की मांग पर मुख्यमंत्री के द्वारा वर्ष 2017 में एक बस अड्डे निर्माण की स्वीकृति दी गई थी जिस को बनाने की जिम्मेदारी मंडी परिषद को दी गई। कार्यदाई संस्था के द्वारा उक्त बस अड्डे का निर्माण 150 लाख की लागत से 18 माह में पूरा किया जाना है। लेकिन यह बस अड्डा भी विभागीय अधिकारियो और ठेकेदार की करतूतो की वजह से भ्रष्टाचार की भेट चढ गया हैं, करोड़ों कि लागत से बनने वाले बस अड्डे का निर्माण मेन ठेकदार के बजाय किसी पेटी ठेकेदार के मुंसी के भरोसे छोड़ दिया गया हैं, यह आरोप व्यापारियों ने लगाए हैं।
विभाग के अधिकारियों के द्वारा मनमाने ढंग से किए जा रहे कार्य का विरोध करते हुए बाजार के व्यापारियों ने मौके पर आए अवर अभियंता अजय कुमार का घेराव कर बाजार की ओर लोनिवि की सड़क पर बनाई जा रही बांड्री वाल को हटाने की मांग की है व्यापारियों का कहना है कि कार्यदाई संस्था द्वारा डीपीआर और नक़्शे के हिसाब से कार्य करने के बजाय अपने मनमाने तरीके से कार्य करने में लगे है मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स और लोनिवि के सहायक अभियंता सुधीर नैथानी के द्वारा मौके पर बताया गया कि कार्यदाई संस्था द्वारा बस अड्डे की दीवार को सड़क की नाली में बनाया जा रहा है जो कि ग़लत है, जिसे अब करीब 1.80 मीटर अंदर रखने को कहा गया है।
जिस के बाद ब्यापारियों ने उक्त जगह पर दीवार निर्माण न करने और बस अड्डे पर दो गेट इन और आऊट बनाने की मांग की है। ऐसा न करने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी हैं। लोगो के द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाए जा रहे हैं। बाजार वासियों का कहना है कि विभाग द्वारा बस अड्डे की चार दिवारी निर्माण में भी कार्य कि गुणवत्ता ठीक नहीं रखी गई है। जिस की जांच की जनाई चाहिए। इस मौके पर विजय सिंह, पवन राणा, दीपक राणा, गैना सिंह,गंगा सिंह, यशपाल सिंह, महावीर सिंह, पंकज, आनंद बिष्ट, दिनेश, आरएनपी कंस्वाल, आदि कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें