टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand News: रॉयल्टी नियमावली के विरोध में घनसाली ठेकेदार संघ ने शुरू किया अनशन, की ये मांग…
टिहरी: जहां एक ओर प्रदेश में रॉयल्टी और जीएसटी के बढ़ने से आक्रोशित ठेकेदार संघ आंदोलनरत है, वहीं टिहरी जनपद के घनसाली स्थित घनसाली ठेकेदार संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर लोनिवि के कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में मौजूद सेंकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करने और स्पष्ट जवाब देने की मांग की है। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नई नियमावली को वापस नहीं लिया जाएगा ठेकेदार निर्माण कार्यों को नहीं करेंगे।
अवैध खनन एवं भंडारण नियमावली 2005 को ठेकेदारों की रॉयल्टी से जोड़े जाने पर ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ठेकेदार संघ अब क्रमिक अनशन करने को मजबूर हो गए है। इसी कड़ी में आज टिहरी जनपद के घनसाली ठेकेदार संघ ने लोक निर्माण विभाग घनसाली के घुमेटीधार कार्यलय में प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू किया।
ठेकेदार संघ घनसाली के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड का हर ठेकेदार सरकार की इस पॉलिसी से परेशान है, सरकार का ये फैसला पहाड़ के बिल्कुल विपरीत है, पहाड़ों से निकलने वाले खनिज को वहीं फेंकना और दूर ऋषिकेश या अन्य शहरों से खनिज खरीदकर लाना कहा तक उचित है। उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के सिवा और कुछ नहीं है। हम सरकार को कई बार ज्ञापन भेज चुके हैं जबकि कुछ दिन पूर्व ठेकेदार संघ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मुलाकात कर चुका है लेकिन सरकार अभी तक ठेकेदारों की मांगों पर गंभीर विचार नहीं कर पाई है। ऐसे में उन्होंने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं इस मौके पर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, कपिल बडोनी, रमेश जोशी, चतर सिंह मिश्रवाण, विजय रावत, देवी प्रसाद तिवारी, सुरेन्द्र रावत, सौवत सिंह कठैत, भजन भंडारी, श्रीदेवसुमन श्रीयाल, दिगपाल कठैत, विक्रम नेगी, जितेंद्र कठैत, धनपाल बिष्ट, हयात सिंह राणा, राजेंद्र चौहान, उत्तम चंद आदि ने आक्रोश व्यक्त किया हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें