टिहरी गढ़वाल
Tehri News: ग्राहकों की FD से लोन लेके करोड़ों का गबन, बैंक मैनेजर और कैशियर निलंबित…
Tehri News: टिहरी से बड़ी खबर आ रही है। यहां जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक मदन नेगी में करोड़ों के गबन मामले में बैंक के मैनेजर और कैशियर को निलंबित कर दिया गया है। बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए मदननेगी पहुंचे हैं।
यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यहां ग्रामीणों की लाखों की एफडी पर कैशियर द्वारा लोन लिया गया है। बताया जा रहा है कई लोगों ने एफडी कराई थी पर उन्हें कागज नहीं दिए गए। तो कई लोगों की एफडी के पैसे गायब है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 ग्रामीणों की एफडी से रकम गायब है और पहले दिन की जांच में एक करोड़ रुपये से ऊपर का गबन सामने आया है। रिपोर्टस की माने तो अभी जांच आगे बढ़ेगी तो और धनराशि भी बढ़ सकती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कैशियर ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है। बैंक का कैशियर दो दिन से लापता है। मामले में शुक्रवार को बैंक के उच्चाधिकारियों की टीम ने आकर भी बैंक में जांच शुरू कर दी थी। वहीं अब इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और सभी ग्रामीणों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की जा रही है।
बैंक से करोड़ों के गबन होने की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से बैंक के उच्च अधिकारी जांच के लिए मदननेगी पहुंचे हैं।
यूनियन बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है। अभी तक जांच में सामने आया है कि ग्राहकों की एफडी से कैशियर सोमेश डोभाल ने खुद ही लोन लिया है। कई बचत खातों से भी पैसा निकाला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
