टिहरी गढ़वाल
Tehri News: वन अधिकारियों ने किया ग्रमीणों को जागरूक, जंगली जानवरों से बचाव के बताए टिप्स ,जानें…
Tehri News: टिहरी में जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत अगुण्डा के अन्तर्गत राजकीय इन्टरमीडिएट विद्यालय परिसर में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक ग्राम प्रधान अगुण्डा हेमा रावत की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बालगंगा वन रेंज वन विभाग अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा मानव वन्य जीव सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
बता दें कि बैठक में वन विभागीय कर्मचारियों द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने , वन्य जीवों से मानव सुरक्षा व सावधानी के विषय में ग्रामिणों को जागरूक कराया गया। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के सुझाव दिये। बैठक में विद्यालय के छात्र छात्राए अध्यापक गण एवं ग्राम अगुण्डा के ग्रामिण उपस्थित रहे।
वन विभाग के सुझाव
- अपने घर के चारों ओर कम से कम 50 से 100 मीटर तक लैंटाना, काला बांस, हिस्सर, गाजर घास न उगने दें। साफ सफाई रखे। इन झाड़ियों में अक्सर गुलदार छुप जाता है और मौका मिलने पर हमला कर सकता है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल जाते समय बच्चों को किसी वयस्क व्यक्ति के साथ स्कूल भेजें और यदि संभव हो तो बच्चों को समूह में स्कूल भेजना चाहिए।
- आवागमन के लिए ऐसे रास्तों का प्रयोग करें जहां पर झाड़ियां अपेक्षाकृत कम हैं। संभव हो तो रास्ते के दोनों तरफ झाड़ियों को काटकर साफ कर दे।
- महिलाएं जब जंगलों में जाएं तो कोशिश करें कि शाम 4 बजे से पहले घर लौट आएं। 4 बजे से अंधेरा होने तक गुलदार के हमले की घटनाएं ज्यादा होती हैं।
- शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक बच्चों को घर से बाहर न जाने दें। उन्हें होमवर्क पर लगाने या किसी अन्य काम में घर के भीतर ही व्यस्त रखें क्योंकि ऐसे समय में गुलदार शिकार की तलाश में अक्सर घरों के आसपास घूमते हैं।
- बच्चों को घर के बाहर शौचालय में रात के समय अकेले न जाने दें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें