टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली को जिला बनाने की उठी मांग, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य देंगे धरना…
Tehri News: उत्तराखंड में जहां नए जिलों का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में चल रहा है। वहीं टिहरी में घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार जिला बनाने की कवायद शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि वह कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय में घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व विधायक भीमलाल आर्य कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में, घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली क्षेत्र की जिला मुख्यालय टिहरी से दूरी बढ़ गई है और इसलिए वे कई सालों से घनसाली को अलग जिला बनाने की मांग करते आए हैं। उनका कहना है कि दैवीय आपदा व सामरिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील व टिहरी बांध से प्रभावित सीमांत क्षेत्र घनसाली को जिला बनाये। आम लोगों की भावनाओं को देखते हुये प्रदेश सरकार घनसाली को जिला बनाने की घोषणा करे।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने मांग की है कि क्षेत्र के सुदूर गांवों में हाईस्पीड कनेक्टिविटि बढ़ाने मोबाइल टावरों की स्थापना हो और उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा की भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच हो, उन्होंने घोषणा की है कि अपनी इन विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रारंभ करने जा रहा हूं। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों व जनता से धरना आंदोलन को अपना समर्थन देने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत वितरित
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
