टिहरी गढ़वाल
मदद की गुहार: टिहरी का युवक शुभम बिष्ट सऊदी में फंसा, गांव में बूढ़ी मां का बुरा हाल…
उत्तराखंड के टिहरी के शुभम बिष्ट के वृद्ध माता-पिता का बुरा हाल है। जहां परिजन खुशी-खुशी शुभम के घर आने की तैयारी कर रहे थे, वहीं अब उनकी आंखों में इंतजार है। उन्हें बेटे के लिए डर सता रहा है। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पलायन कर सऊदी में काम करने गए शुभम अब वहां फंस गए है। उनका वीजा खत्म हो गया है। न वेतन मिल रहा है। ऐसे में शुभम के भाई मुकेश ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनके भाई को स्वदेश लाने की गुहार लगाई है,
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार थौलधार ब्लॉक के भैसकोटी गांव निवासी शुभम बिष्ट बीते छह मार्च 2020 को सऊदी अबर स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में नौकारी के लिये गए थे, लेकिन होटल मालिक शहरोज खान ने उसे विगत कई महिनों से वेतन और भारत वापस आने का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है, उनका वीजा बीते 14 मई 2022 को समाप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि शुभम द्वारा वेतन और अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर होटल मालिक उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
रिपोर्टस की माने तो वीजा खत्म होने की जानकारी शुभम ने सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को भी पूर्व में जानकारी है, लेकिन मामले में अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसके कारण वह सऊदी में ही फंस का रह गया है। वहीं अब भारत में बेटे के फंसे होने से परिजन परेशान है। मां बीमार है। उन्होंने शुभम को स्वेदश वापस लाने की विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगाई है, उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्री को पत्र भेजकर मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
