उत्तर प्रदेश
बड़ा हादसाः दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग झुलसे…
जहां देश भर में दुर्गा पूजा की धूम है। वहीं बड़े हादसे की खबर आ रही है। एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग इस आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसा उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ है। आग लगने से भगदड़ मची तो किसी को रास्ता ही नहीं मिला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब भगवान शंकर और मां काली की लीला का मंचन चल रहा था। मंच के सामने 200 से ज्यादा लोग बैठे थे। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। तभी मंच के दाईं तरफ अचानक आग भड़क गई। बताया जा रहा है कि यहां गुफानुमा बनाए गए पंडाल को फाइबर पॉलिथिन से सजाया गया था। रोशनी के लिए हैलोजन लाइट लगाई गई थी। उसी से गर्म होकर पॉलीथिन में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि पंडाल के अंदर लगे पंखों की वजह से महज 20 सेकंड में आग पूरे पंडाल में फैल गई। बाहर निकलने के लिए सिर्फ पतली सी टेढ़ी-मेढ़ी एक गैलरी थी। भगदड़ मची तो किसी को रास्ता ही नहीं मिला। पंडाल से आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन मासूम सहित पांच की मौत हो गई है। सोमवार सुबह 9 बजे खबर आई की पंडाल में झुलसे 8 साल के हर्षवर्धन, 10 साल के नवीन और 48 साल की आरती भी जिंदगी की जंग हार गईं। इस तरह इस हादसे में अब तक 5 लोग दम तोड़ चुके हैं। 47 की हालत गंभीर है। इनके अलावा 15 लोग मामूली रूप झुलसे हैं। आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें