टिहरी गढ़वाल
Tehri News: यहां किया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित, की गई ये अपील…
Tehri News: टिहरी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया है। 100 फीट की उंचाई पर 30 फीट लंबे और 20 फीट चौड़े तिरंगे को लहराये जाने से व्यू प्वाईंट का नजारा विहंगम हुआ। इशे टीएचडीसी की उपलब्धि का एक ओर प्रतीक माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने गांधी जयंती के मौके पर टिहरी बांध के व्यू प्वाईंट पर 100 फीट की उंचाई पर तिरंगा फहराने का काम किया। गांधी जयंती के मौके पर यह तिरंगा टिहरी विधायक किशोर उपाध्यय ने फहराया। इस मौके पर गांधी जंयती पर गांधी जी को याद कर उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी अहिंसा के ही नही बल्कि दृढ़ा इच्छा शक्ति के द्योतक भी हैं। इस लिए व्यक्ति को जीवन में हार न मानकर दृढ़ निश्चयी होना चाहिए।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि गांधी जयंती पर तिरंगा लहराकर टीएचडीसी ने उपलब्धि का एक ओर प्रतीक दिया है। टीएचडीसी देश के विकास में निरंतर प्रगतिशील है। इसके लिए टीएचडीसी के अधिकारी व कर्मचारियों का निरंतर योगदान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
