टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली के छात्रों का राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दबदबा, खुशी की लहर…
Tehri News: टिहरी के दो सपूतों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम से जिले का नाम रोशन किया है। घनसाली के के राजकीय इंटर कॉलेज कोट विशन के 2 छात्रों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी का माहौल है। तो वहीं परिजनों को अपने बच्चों पर गर्व है। इन प्रतिभाशाली बच्चों को जहां सम्मानित किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ये प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित की गई, जिसमें सीमांत घनसाली के राजकीय इंटर कॉलेज कोट विशन के कक्षा 8वीं की छात्र शिवम नौटियाल और आदर्श व्यास ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई उन्हें बधाई दें रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रधान कोट मीना लेखवार द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि अब इंटर कॉलेज कोट विशन से 4 अन्य छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री उदयीमान योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति भी दी जाएगी, जिसमें जितेंद्र, प्रियांशु, कु० अनामिका, कु० अक्षरा शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
