टिहरी गढ़वाल
Tehri News: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल…
Tehri News: टिहरी में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देवप्रयाग थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां आज गजा-देवप्रयाग मोटरमार्ग (Gaza-Devprayag Motorway) पर मरोड़ाघाटी के नजदीक एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रक सवार दो युवक देवप्रयाग से गजा जा रहा था। इसी बीच मरोड़ाघाटी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान भागीरथीपुरम ग्राम बागी निवासी हरिओम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान रमेश (28वर्ष) निवासी ढूंगीधार बौराड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
