टिहरी गढ़वाल
Tehri News: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 24 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल…
Tehri News: टिहरी में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देवप्रयाग थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां आज गजा-देवप्रयाग मोटरमार्ग (Gaza-Devprayag Motorway) पर मरोड़ाघाटी के नजदीक एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रक सवार दो युवक देवप्रयाग से गजा जा रहा था। इसी बीच मरोड़ाघाटी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान भागीरथीपुरम ग्राम बागी निवासी हरिओम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान रमेश (28वर्ष) निवासी ढूंगीधार बौराड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत वितरित
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
