टिहरी गढ़वाल
Tehri News: किशन सिंह रावत पेश कर रहे मिसाल, अनाथ गाय का कर रहे पालन पोषण…
जहां आज गौमाता को रोड पर छोड़कर आवारा पशु घोषित किया जा रहा है। वहीं विकासखंड भिलंगना के ग्राम सभा चांनी बासर के पूर्व प्रधान किशन सिंह रावत द्वारा विगत 14 वर्षों से बगैर किसी की सहायता के चानी दोला नामक जगह पर हरे कृष्णा गोधाम आश्रम बनाकर 25-30 अनाथ गाय और बछड़े का पालन पोषण किया जा रहा है। आज हरे कृष्णा गोदाम आश्रम चानी दोला में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें किशन सिंह रावत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
संरक्षक बचल सिंह रावत, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद सेमवाल, दिनेश लाल, दरमियान सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सोहन भट्ट, सह कोषाध्यक्ष ग्राम प्रधान ख्वाडा कुलदीप सिंह रावत, सचिव चंद्रेश नाथ, सह सचिव अमर सिंह राणा, एवं सलाहकार ग्राम प्रधान सौला गिरीश नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य बासर धनपाल सिंह नेगी, रामचंद्र सिंह राणा, शैलेंद्र प्रसाद रतूड़ी,को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
वही आज किशन सिंह रावत जी द्वारा अपनी पैतृक 4 नाली भूमि हरे कृष्ण गोधाम को दान की गई। इस अवसर पर बूढ़ाकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य थाती बूढ़ाकेदार मुकेश नाथ, ग्राम प्रधान थाती बूढ़ाकेदार सानोप राणा, पूर्व प्रधान सुरेंद्र पवार, दरमियान सिंह नेगी, अमनदीप भट्ट, नरेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तरकाशी: गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री धामी से आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा का मॉनसून सत्र दूसरे दिन 20 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
