टिहरी गढ़वाल
Tehri News: व्यापार मंडल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, इन पर लगा प्रतिबंध…
Tehri News: विकासखंड भिलंगना के बूढ़ा केदार मार्केट में आज व्यापार मंडल के द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों द्वारा बगैर सत्यापन के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे फेरी वालों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बगैर सत्यापन के घूम रहे संदिग्ध फेरी वालों के द्वारा रेकी कर ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि कुछ माह पूर्व ही निवाल गांव में धनपाल गुनसोला (पत्रकार) अमर उजाला के साथ ही मैंचंद सिह की 4 भैंस चोरी की गई थी । राजस्व पुलिस में इसकी गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद आज तक भैंस बरामद नहीं की गई है।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार मार्केट में खुलेआम शराब की बिक्री होने पर भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया। वहीं व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बगैर सत्यापन की फेरी लगाने वालों के साथ ही शराब की खुलेआम बिक्री होने पर राजस्व विभाग से रोक लगाने की मांग की गई।
आक्रोश व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल के सचिव जयदीप सिंह रावत, नरेंद्र चौहान, महिपाल सिंह रावत, चंद्रवीर सिंह तोमर,मनमोहन सिंह रावत, कैलाश रमोला, विनोद गैरोला, चंद्रमोहन लसियाल, डॉ विनोद सेमवाल, वीरेंद्र रावत, मीना भट्ट, रवीना राणा,त्रिलोक सिंह नेगी, अरुण सिंह राणा, दिनेश नेगी, संजय रावत, उमेद सिंह राणा,शिवेंद्र नेगी, सुभाष राणा,राजपाल सिंह नेगी, दिनेश रावत, राजेश नेगी, बलदीप सिंह बगियाल, महादेव सिंह तोमर, यशपाल सिंह, संजय सिंह रावत,धनपाल सिंह, भागीरथ सिंह राणा, शिवेंद्र नेगी, आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें