टिहरी गढ़वाल
Tehri News: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 लोग थे सवार…
Tehri News: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) से आ रही है। यहां तोता घाटी के समीप यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। ये तो गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विश्वनाथ सेवा की रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास बस अनियंत्रित (Bus overturned Near Tota Ghati) होकर सड़क पर पलट (Bus Accident in Devprayag) गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बस से बाहर निकालकर अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों की ओर भेजा। बताया जा रहा है कि बस करीब में 30 लोग सवार थे। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में लापरवाही के आरोप में ऋषिकेश निवासी बस चालक इंद्रजीत को हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
