टिहरी गढ़वाल
Uttarakhand News: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, टिहरी की शिक्षिका निलंबित, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी जिले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका पर एक अन्य शिक्षिका को आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए उकसाने का आरोप है। जिसपर ये कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 1 अक्टूबर को नई टिहरी निवासी महिला शिक्षिका विमला गुसाईं की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके विद्यालय की प्रधानाचार्य शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुसाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। और सुसाइड नोट में अपने विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अर्चना उनियाल पर मानसिक रूप से उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्तारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी की रिपोर्ट आख्या के बाद एडी ने शिक्षिका को निलंबित किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
