टिहरी गढ़वाल
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजकीय गुरु कैलापीर बलराज बग्वाल मेला महोत्सव, की गई ये घोषणा…
Tehri News: पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार में तीन दिवसीय मेले के आज प्रथम दिन गुरु कैलापीर देवता का राजकीय बलराज बग्वाल मेला महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
टिहरी एवं उत्तरकाशी जिले के पट्टी नेल्ड कठूड, गाज़णा कठूड के साथ ही थाती कठूड के 180 गांव के हजारों लोगों के द्वारा आज गुरु कैलापीर देवता के साथ पुडारा के शेरे में 7 चक्कर दौड़ लगाकर देवता को पुवाल चढ़ा कर मनोकामना पूर्ण करवाने के साथ ही क्षेत्र की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
वही सुबह से बूढ़ाकेदार मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा वहीं मेले में आए हुए ग्रामीणों के द्वारा खरीदारी कर मेले का लुफ्त भी उठाया गया वही समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग,जिला सहकारी बैंक, स्वास्थ्य विभाग, पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार कार्ड कैंप भी लगाया गया।
साथ ही मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने मेले में शिरकत कर बाबा बुढ़ाकेदार के दर्शन कर शहीद बचन सिंह नेगी स्मृति द्वार बनाने की घोषणा की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें