टिहरी गढ़वाल
Tehri News: भिलंगना में यहां फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन, दिये गये बीमारियों से बचने के टिप्स…
Tehri News: टिहरी में आज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,देवलेश्वर , विकासखण्ड भिलंगना में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप व फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पिलखी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित उनियाल, एवं प्रसिक्चु फार्मासिस्ट संदीप चौहान ने दर्जनों छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया और उन्हें फ्री हेल्थ टिप्स की जानकारी भी दी।
मिली जानकारी के अनुसार निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं देहरादून डॉ0 जे0एल0 फिरमाल के आदेशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० दीपा तिलारा बिष्ट0 के निर्देशानुसार आज ये कैंप लगा था । बताया जा रहा है कि कैंप राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पिलखी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित उनियाल, एवं प्रसिक्चु फार्मासिस्ट संदीप चौहान द्वारा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,देवलेश्वर , विकासखण्ड भिलंगना में लगाया गया।
कैंप में कुल 42 छात्र –छात्राओं ,स्टॉफ व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार औषधि वितरण कि गई एवं सही पोषण,बेहतर स्वास्थ्य एवं डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गई। डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अगस्त माह के अंत तक पेश करें कुम्भ 2027 की सम्पूर्ण कार्ययोजनाः मुख्य सचिव
डॉक्टर नदारद; एएनएम, एलटी, नर्स की भूतिया एंट्री मिली, दवाईंया आधी, सफाई सुरक्षा राम भरोसे
न्यूरो-ऑन्कोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय सीएमई ब्रेन ट्यूमर उपचार में नवीनतम प्रगति से रूबरू हुए चिकित्सक
आज फिर एक लाचार परिवार की लग गई नैया पार 3 बच्चों का छात्रवास में दाखिला
चमोली में बड़ा सड़क हादसा: सेना की बस पलटी, 31 जवान सवार
