उत्तरकाशी
विधिवत पूजन अर्चना के साथ पौराणिक माघ मेले का शुभारंभ, इस बार मेले में ये होगा विशेष…
उत्तरकाशी /सुभाष बडोनी: भारत तिब्बत व्यापार का साक्षी व पौराणिक संस्कृति माघ मेला (बड़ाहट थौलू ) का आज कण्डार देवता , हरी महाराज सानिध्य में उनके आशीर्वाद से मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया । गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मेले का शुभारम्भ करते हुए , अगले 10 दिन तक जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी । पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) का आज विधिवतपूजन अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रामलीलामैदान में पारम्परिक माघ मेले को भव्य रूप दिए जाने को लेकर मेले में पौराणिक निर्त्य , खेल प्रतियोगिता एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये गए हैं ।
माघ मेला उत्तरकाशी इस जनपद का काफी पुराना धार्मिक/सांस्कृति तथा व्यावसायिक मेले के रूप में प्रसिद्ध है। इस मेले का प्रतिवर्ष मकर संक्राति के दिन पाटा-संग्राली गांवों से कंडार देवता ,बड़ागड्डी हरि महराज , खण्डद्वारी देवी के साथ -साथ अन्य देवी देवताओं की डोलियों का उत्तरकाशी पहुंचने पर शुभारम्भ होता है। यह मेला 14 जनवरी से प्रारम्भ हो 26 जनवरी तक चलता है। इस मेले में जनपद के दूर दराज से धार्मिक प्रवृत्ति के लोग जहाँ गंगा स्नान के लिये आते हैं।
वहीं सुदूर गांव के ग्रामवासी अपने-अपने क्षेत्र के ऊन एवं अन्य हस्तनिर्मित उत्पादों को बेचने के लिये भी इस मेले में आते हैं। इसके अतिरिक्त प्राचीन समय में यहाँ के लोग स्थानीय जडी-बूटियों को भी उपचार के लिये लाते थे किन्तु वर्तमान समय में इस पर प्रतिबन्ध लगने के कारण अब मात्र ऊन आदि के उत्पादों का ही यहाँ पर विक्रय होता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
