टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली में नदी में फंसी बैल का बामुश्किल हुआ रेस्क्यू, प्रशासन ने की ये अपील…
Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी घनसाली के बूढ़ाकेदार में एक बैल का पुलिस ने बामुश्किल रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक बैल पानी की तेज धारा में फंस गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बैल का बामुश्किल रेस्क्यू किया। बैल की हालात ठीक नहीं है जिस कारण उसके लिए किनारे पर लाकर शेल्टर बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बालगंगा तहसील में गत दिवस एक गाय के पानी के प्रवाह में फंसने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची टीम को वहां एक बैल बाल गंगा नदी में पत्थरों के बीच फंसी मिली। ग्रामीणों ने पहले रेस्क्यू करने का प्रयास किया। गौ धाम सेवा समिति और ग्रामीणों के प्रयासों से प्रशासन द्वारा बैल का बामुश्किल रेस्क्यू किया गया। बैल की हालत खराब होने के कारण वह चल नहीं पा रही है। जिस कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि उसे शैल्टर बनाकर नदी के किनारे रखा गया है। वहीं गौ धाम सेवा समिति और प्रशासन ने आम जन से अपील की है कि वह बुजुर्ग हो चुके जानवरों को ऐसे ही नहीं छोड़े। साथ ही प्रशासन ने पुलिस से कहा है कि ऐसे लोगों को जो जानवरों को लावारिस छोड़े उनपर सख्त कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें