टिहरी गढ़वाल
Tehri News: गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका…
Tehri News: देशभर में रसोई गैस के दामों मे भारी वृधि के खिलाफ आज नयी टिहरी में कांग्रेस जनों,युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी कार्यालय से हनुमान चौक तक नारेबाजी करते हुए खाली सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन किया तथा केन्द्र सरकार का पुतला जलाया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपये थे और कभी अगर 2-4 रुपए की वृधि होती भी थी तो भाजपाई जो आज सत्ता मे हैं हंगामा काटते थे सड़कों पर तांडव मचाते थे और आज मात्र 9 साल के भीतर सिलेंडर का दाम 1200 रुपए हो गया है आम लोगों को चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला और प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कुछ चंद उद्योगपतियों के फायदे के लिए आम जनमानस की कमर तोड़ रहे हैं और लगातार घरेलू और व्यावसायिक गैस के दाम बढ़ा रहे हैं ।
वही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी टिहरी नरेंद्र चंद रमोला और पूर्व प्रदेश सचिव सैयद मुशरफ अली ने कहा कि केंद्र सरकार बेलगाम है 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल देने की एवज में 12 सो रुपैया महीना प्रत्येक आम नागरिक से वसूल रहे हैं ।
साथ ही शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गरीब आदमी का खून चूस रहे हैं यूपीए सरकार में मात्र ₹400 का गैस सिलेंडर मिलता था आज वही सिलेंडर 12 सो रुपये में मिल रहा है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, प्रदेश सचिव सैयद मुसरफअली ,प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पवार, चंबा ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह सजवाण, अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल ,पूर्व छात्र संघ महासचिव विजय पाल सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष रोशन नौटियाल , होशयार सिंह थलवाल, संतोष कुमार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार ,टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मी रावत, राकेश भट्ट ,अंकित रावत ,शुभम सिंह, विनिवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
उत्तराखंड में निकलेंगी 9 भर्तियां! एग्जाम कैलेंडर में देखें- कब आएगा किसका नोटिफिकेशन
जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 46 करोड़ की स्वीकृति, मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में होगा पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ
खंडूरी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति: महाराज
