टिहरी गढ़वाल
घनसाली: धूमधाम के साथ मनाया गया कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्कूल का वार्षिक महोत्सव…
घनसाली: बेलेस्वर गांव के कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्कूल में बड़े धूमधाम के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन काला व गौ धाम सेवा समिति से जगदीश भट्ट ने सम्मानित किया।

शनिवार को बालगंगा तहसील के अन्तर्गत बेलेस्वर गांव स्थित कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य हर्ष मणि उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है। उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से की गई। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुती में एक अलग ही उत्साह नजर आया।

समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य हर्ष मणि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही।

इस दौरान मोहन काला, जगदीश प्रसाद भट्ट, जगतराम भट्ट, योगी दिलीप, मनोज, संदीप, नीरज, दीपक सिंह गोलू, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चंद्रेश नाथ, मंडल अध्यक्ष घनसाली हयात सिंह कण्डारी, संदीप बडोनी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM




















Subscribe Our channel







