टिहरी गढ़वाल
Tehri News: घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग में निकली इस कार्य की निविदा…
Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग में निविदा निकली है। ये निविदा राज्यपाल द्वारा प्रदत्त अधिकारो का प्रयोग करते हुए निकाली गई है। निविदाएं दिनांक 30.05.2023 को सायं 14.00 बजे तक निर्धारित मूल्य जमा कर उपखण्ड कार्यालय घनसाली से प्राप्त की जा सकती है।पढ़ें किन कार्यों के लिए निकली निविदा…
घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा कई कार्यों की मोहर बन्द निविदायें विभाग में (सिविल) कार्य हेतु पंजीकृत ठेकेदारों से दिनांक 31.05.2023 को 2.00 बजे अपरान्ह तक उपखण्ड कार्यालय घनसाली में आमंत्रित की जाती हैं, जो कि उसी दिन सायं 3:00 बजे उपस्थित ठेकेदारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी।
कार्य का नाम- विकास खण्ड कीर्तिनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरछोली में भवन मरम्मत कार्य ।
धरोहर धनराशि- 13,100.00
निविदा का मूल्य वाणिज्यि कर सहित- 1000.00 #18% GST
निविदा की वैधता- 45 दिन
कार्य पूर्ण करने की अवधि- 4 माह
पंजीकृत ठेकेदारों की श्रेणी– डी एवं उच्च श्रेणी
नोट:- 1. निविदादाता को निविदा प्रपत्रों की लागत एवं जी.एस.टी. मूल्य का पृथक-पृथक ई चालान के माध्यम विभागीय लेखाशीर्षक 0515 एवं जी.एस.टी. (CGST+SGST) जी.एस.टी. नम्बर 05MRTR02956C1D1 में जमा कर, ई चालान की प्रति निविदा के साथ संलग्न करनी होगी। निविदा प्रपत्र मूल्य के ई-चालान में सम्बन्धित कार्य का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
2. निविदा की शर्तें किसी भी कार्य दिवस में उपखण्ड कार्यालय से देखी जा सकती है।
नोट- अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें