दुनिया
बारिश खराब करेगी मजा या पांचवें दिन देखने को मिलेगा पूरा खेल, जानिए लंदन के मौसम का हाल
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला एक रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराने और इतिहास में पहली बार खिताब जीतने के लिए 280 रनों की आवश्यकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए 7 विकेट की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था। अभी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे भारत के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया और फैंस की उम्मीदें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई हैं। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर सेट हैं और लंबी पारी खेलने की क्षमता भी रखते हैं।
कैसा रहेगा लंदन में आज का मौसम –
इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन के लिए येलो एलर्ट जारी की गई थी। हालांकि पूरे हफ्ते बारिश नहीं हुई और अच्छी गर्मी पड़ी। लेकिन रविवार को की दोपहर को भारी बारिश के साथ ही ओलो गिरने की भी संभावना है। बीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दूसरे सेशन के दौरान बारिश आ सकती है। इसके अलावा मौसम साफ ही रहेगा। आज लंदन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
बता दें 146 साल में आज तक किसी टीम ने चौथी पारी में 444 रन बनाकर मैच नहीं जीता है। भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो यह 403 रनों का है। 1976 में वेस्टइंडीज दौरे पर सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ के शतक की मदद से भारत ने इतिहास रचा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
