टिहरी गढ़वाल
BREAKING: टिहरी में बड़ा हादसा, घनसाली के पास यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, नौ लोग थे सवार…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां घनसाली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में नौ लोग सवार थे। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा से घनसाली के 30 किमी पहले केमुण्डा खाल मंदिर के पास हुआ है। यहां घनसाली की ओर आ रहा एक वाहन टेम्पो ट्रेवर्लस सड़क पर पलट गया है। वाहन में गुजरात के कुल नौ तीर्थयात्री सवार थे। जो चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी से केदारनाथ के लिए निकले थे। तभी अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वाहन सड़क पर पलट गया था। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर चौकी चमियाला थाना घनसाली द्वारा राहत वचाव कार्य किया गया। पुलिस ने चौटिल चार यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भिजवाया गया। सभी नौ यात्रियों में से तीन घायलों का बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार किया गया है। जबकि एक व्यक्ति के सीने में चोट है जिसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 194 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
प्रशासन की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई,जिलाधिकारी की सतर्क निगरानी में राहत-बचाव कार्य जारी
सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन” अभियान के तहत रुद्रप्रयाग में औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण
टिहरी बांध विस्थापितों के भू आवंटन घोटालेबाजों को जेल भेजने की तैयारी में जिला प्रशासन
उत्तरकाशी में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरी
